PM KISHAN YOJANA 20TH INSTALLMENT STATUS:पीएम किसान योजना की 20 क़िस्त का स्टेटस चेक करने के लिए PFMS की वेबसाइट से घर बैठे चेक कर सकते है | हम इस पोस्ट में PFMS से कैसे पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त चेक करने के स्टेप बताये है | आप उन स्टेप को फॉलो करके घर बैठे स्टेटस चेक कर सकते हैं |
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे किसानों के लिए एक खुशखबरी है | आपके इंतज़ार अब जल्द ख़त्म वाला है | क्योंकि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त किस दिन जारी होगी उसकी तारीख सामने आ गई | साथ हीअब पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त PFMS की वेबसाइट पर अब शो होने लगी है |
पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त का स्टेटस ऐसे चेक करे (PM KISHAN YOJANA 20TH INSTALLMENT STATUS)
जैसा की आपको पता है कि पीएम किसान योजना(PM KISHAN YOJANA)की 19वीं क़िस्त 24 फ़रवरी 2025 को लाभार्थी किसानों के खातों में भेज दी गई थी | इसके बाद से किसान पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त का इंतज़ार में लगे है | आपको बताना चाहेंगे कि पीएम किसान योजना भारत सरकार द्वारा किसानो के कल्याण में चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है | जिसके माध्यम से भारत सरकार पात्र किसानो को आर्थिक सहायता के रूप में 6000 रूपए प्रति वर्ष देती है | भारत सरकार इस आर्थिक मदद को 2000 रूपए के तीन किस्तों में डीबीटी के माध्यम से किसान के बैंक खाते में भेजती है |
इस योजना की 20वीं क़िस्त अप्रैल से जून में भेजे जाने के लिए प्रस्तावित थी | लेकिन आपका अब इंतज़ार ख़त्म हो गया क्योंकि पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त किस दिन जारी होगी उस तारीख ऐलान कर दी है | आपको अवगत कराना चाहेंगे की पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त पीएम मोदी द्वारा 02 अगस्त 2025 को वाराणसी से पात्र किसनो के खातों में भेजेंगे | इस बार पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त 9.70 करोड़ किसानों के खातों में भेजी जाएगी |
आपको बता देना चाहते है कि भले ही पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त जारी करने की तारीख नहीं जारी की गई हो | लेकिन पीएम किसान योजना की 20वी क़िस्त का स्टेटस अब PFMS की वेबसाइट पर शो हो रही है | जिसका मतलब साफ है कि जल्द ही पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त जारी होगी | यदि आपका PFMS की वेबसाइट पर स्टेटस शो रहा है तो आपको घबराने की ज़रुरत नहीं है | क्योकि जब भी 20वीं क़िस्त जारी होगी आपको मिल जाएगी | यदि आप अपना स्टेटस PFMS की वेबसाइट पर चेक करना चाहते है है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते है |
- स्टेप -: 1. PMFS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
- स्टेप -: 2 . इसके बाद PAYMENT STATUS टैब को क्लिक करके DBT STATUS TRACKER का चयन करे |
- स्टेप -: 3 . इसके बाद Category में PM KISAN को सेलेक्ट करे और DBT Status में Payment ऑप्शन का चयन करे
- स्टेप -: 4 . इसके बाद पीएम किसान योजना की रजिस्ट्रेशन नंबर को Application Id बॉक्स में भरे और कैप्चा कोड के बॉक्स में कैप्चा कोड भरे |
- स्टेप-: 5. इसके बाद दिए गए Search बटन को क्लिक करे | इसके बाद पीएम किसान योजना की 20वी क़िस्त का स्टेटस शो हो जाएगा |
इन किसानों की पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त नहीं आएगी
पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त उन किसानों नहीं आएगी | जिन किसानों की ई-केवाईसी , भूमि सत्यापन और बैंक एनसीपीआई अभी तक नहीं हुआ है | ऐसे किसान पीएम किसान योजना(PM KISHAN YOJANA)की 20वीं क़िस्त के लाभ से वंचित रह जायेगे | यदि आप पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त से वंचित नहीं रहना चाहते है तो आज ही ई-केवाईसी , भूमि सत्यापन और बैंक एनसीपीआई करा ले |
आप पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी कराने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से करा सकते है | आप भूमि सत्यापन के लिए अपने क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी से संपर्क करके करा सकते हैं | आप बैंक एनसीपीआई कराने के लिए अपने बैंक में संपर्क करके करा सकते हैं |
पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी , भूमि सत्यापन और बैंक एनसीपीआई हुई है या नहीं कैसे चेक करें |
आप पीएम किसान योजना(PM KISHAN YOJANA)की ई-केवाईसी , भूमि सत्यापन और बैंक एनसीपीआई हुई है या नहीं कैसे चेक करने के लिए आप पीएम किसान योजना की ऐप का उपयोग कर सकते जहा आप अपनी ई-केवाईसी , भूमि सत्यापन और बैंक एनसीपीआई के दिए गए स्टेटस के माध्यम से चेक कर सकते है | यदि तीनो स्टेटस के सामने ग्रीन कलर का टिक हैं तो आपका ई-केवाईसी , भूमि सत्यापन और बैंक एनसीपीआई पूरा है और पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त का लाभ आपको मिलेगा | यदि तीनो स्टेटस या किसी एक में भी रेड क्रॉस बना है तो आपको उस स्टेटस की समस्या को दूर करना होगा नहीं तो आपको पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न – पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त किस दिन आएगी ?
उत्तर – पीएम किसान योजना की 20वीं क़िस्त 02 अगस्त 2025 को वाराणसी से भेजी जाएगी |
प्रश्न -पीएम किसान योजना के तहत प्रति वर्ष कितना पैसा किसानो को जारी होता है ?
उत्तर – पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
यह भी पढ़े- किसान रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों की पीएम किसान योजना के लाभ रूक जाऐगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे।